ओरिओ के पकोड़े काफी लोगो ने नाम सुना होगा लेकिन काफी आज भी इनसे अनजान होंगे तो आज हम लोग बनायेगे ओरिओ के पकोड़े जिनका टेस्ट हो न हो आपके लिए अनजान ही होगा | क्या अपने अपनी लाइफ में ओरिओ के पकोड़े खाये है अगर है तो कमेंट करके बताइये और यदि न तो यह पोस्ट आपके लिए ही है |
![]() |
Oreo Ke Pakode (Oreo Biscuit ke Pakore ) कैसे बनाये ? ओरियो के पकोड़े |
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की ओरिओ के पकोड़े कैसे बनाये जाते है और इसमें क्या क्या ingredients की जरुरत होती है कैसे आप इन पकोड़ो को घर पर बना सकते है जिससे आप भी अपने Favorite Oreo बिस्कुट के साथ पकोड़ो का स्वाद का आनंद ले पाएंगे |
क्या होते है Oreo के पकोड़े ?
सबसे पहले आपको बता दें की Oreo के पकोड़े बनाना कोई नया trend या फिर नयी recipe नहीं है जो हाल ही में आपके सामने आयी हो बल्कि ऐसे काफी सालों बनाया जाता है हो सकता है आप इससे अपरिचित हों | लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसकी रेसिपी का प्रचार हो जाने के कारण लोग इसको खाने का मन बनाते है लेकिन यह बाजार या फिर कही और पर भी न मिलने के कारण इसको खाने का मज़ा नहीं ले पाते |
यदि आप भी घर पर ही Oreo के पकोड़े बनाने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर है, यहाँ पर आपको बताएँगे की आप घर पर ही Oreo के पकोड़े कैसे बना सकते है ? जिससे आप एक साथ एक समय पर बिस्कुट के साथ पकोड़ो का भी मजा ले पाएंगे |
Ingredients Used (आवश्यक सामग्री) in Oreo Pakoras ?
सबसे पहले यह जान लेते है की पकोड़ों को बनाते समय आपको किन किन सामग्री की जरुरत होगी जिनसे ओरिओ के पकोड़े बना पाएंगे |
- एक कप बेसन (Gram Flour)
- 2 छोटी चम्मच चावल का आटा (Rice Flour)
- 1/2 छोटी चम्मच अजवाइन (Carom Seeds)
- लाल चिल्ली पाउडर
- एक चुटकी हींग (Asafoetida)
- चुटकी मीठा सोडा (Baking Powder)
- स्वादानुसार नमक (Salt)
Oreo बिस्कुट के पकोड़े कैसे बनाये ?
ओरिओ के बिस्कुट बनान बेहद ही आसान जिसे कोई भी आसानी से अपने घर पे बना सकता है और इसे बनाने में किसी तजुर्बे की भी ज्यादा आवश्यकता है लेकिन अगर हो तो क्या ही दिक्कत या परेशानी है ? तो चलिए देखते है ओरिओ बिस्कुट से पकोड़े बनाने की रेसिपी |
- सबसे पहले सारी सामग्रियों को इकठ्ठा कर ले तथा रसोई को पकोड़े बनाने के लिए तैयार करे |
- इसके बाद बेसन में से कप पानी डाल लें जिससे आपको सामान्य चिकनाहट बेसन में दिखाई दे, इसमें अच्छे से पानी मिलाएं और इस बेसन को ज्यादा गीला न करे |
- अब उस mixture में अच्छे से मसाले मिला दें जिससे उसमे स्वाद की बारिश हो जाये |
- अब अलग से Oreo बिस्कुट तैयार रखे और एक एक करके बिस्कुट को बेसन में डुबोकर fry करें |
- इसके बाद अच्छे से उसे पकने दें |
- और यहीं पर तैयार हो चुके है आपके Oreo बिस्कुट के पकोड़े |
0 Comments